CAA-NRC के खिलाफ जय भीम सेना ने निकाली रैली - राज्य सरकार
देवास में CAA-NRC और NPR का विरोध पूरे देश में देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी में जय भीम सेना ने देवास के नाहर दरवाजा से सयाजी तक शांतिपूर्ण रैली निकाली. इस दौरान शहर के एमजी रोड बाजार, सुपर मार्केट, घण्टा घर सहित अधिकतर बाजार खुले रहे.