जनजातीय संग्रहालय में 'जगदेव कंकाली' नाटक का हुआ मंचन - Kuchamani Khyal Style
भोपाल| मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में रंग प्रयोगों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रृंखला 'अभिनयन' में कुचामणि ख्याल शैली में 'जगदेव कंकाली' नाटक का मंचन किया गया. नाटक की कथा धार नगरी के राजा उदय दीप के बड़े पुत्र जगदेव पर आधारित है. इस नाटक में भक्ति भावना, दान वीरता, संवेदनशीलता और सत्य के विजय होने का संदेश है. नाटक राजस्थान की कूचामणि ख्याल शैली में प्रस्तुत किया गया.