जबलपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, आरोपी की तलाश जारी - jabalpur latest news
जबलपुर। अवैध शराब बिक्री के मामले में लेनदेन को लेकर हुए विवाद में देर रात एक युवक की मौत हो गई. घटना घमापुर थाना की है. यहां एक नाबालिक लड़के ने 17 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. घायल युवक मदद के लिए सड़क पर तड़पता रहा.आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की अभी जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी फरार है जिसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है. (Jabalpur Youth stabbed to death) (Jabalpur Youth murder)