जबलपुर में देश का अनूठा बैंक, जहां मिलेगा जिंदगी जीने का सहारा! देखिए वीडियो - jabalpur unique bank
जबलपुर। संस्कारधानी के नाम से मशहूर जबलपुर में एक बार फिर (jabalpur medical equipment bank) मानवता की मिसाल कायम हुई है. यहां गरीब मरीजों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा उपकरण देने वाला बैंक खुला है. इस बैंक से जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा उपकरण आसानी से मिल सकेगें. मध्यप्रदेश का यह पहला मुफ्त चिकित्सा उपकरण बैंक है जहां सर्वजन हिताय के साथ काम शुरु हुआ है. उपकरण के लिए जरूरतमंदों को मात्र आवेदन पत्र भरना होगा और तय की गई उपकरण की राशि जमा कर 30 दिन के उपयोग के बाद जमा की गई राशि को वापस पा सकेंगे. यह बैंक अग्रवाल धर्मशाला में शुरू हुआ है.
Last Updated : Jan 21, 2022, 5:58 PM IST