मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

पुलिस की पिटाई से आहत पल्लेदार ने की आत्महत्या, 20 किलो मूंग चोरी का लगा था आरोप, Video - जबलपुर अपडेट न्यूज

By

Published : Jul 21, 2021, 9:34 PM IST

जबलपुर। महज 20 किलो मूंग चोरी के आरोप में पाटन पुलिस ने 55 वर्षीय सुरेश अहरिवार नाम के पल्लेदार (हम्माल) की जमकर पिटाई की. जिससे आहत होकर पल्लेदार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक पल्लेदार सुरेश 30 सालों से पाटन मंडी में पल्लेदारी का काम किया करता था. 15 जुलाई को सिंघई ट्रेडर्स के मुनीम संदीप ने 20 किलो मूंग मंडी में बेचकर रुपए लाने को सुरेश से कहा. सुरेश मंडी में मूंग बेचकर रुपए दुकानदार के बेटे को दे दिए. लेकिन दुकानदार ने मूंग चोरी का आरोप लगाकर उसकी पुलिस से पिटाई करवा दी. जिससे आहत होकर पल्लेदार ने आत्महत्या कर ली. सुरेश के परिवार ने पुलिस अधिकारियों को घरकर एक लाख रुपए मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details