दुर्घटना से देर भली: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरी बुजुर्ग महिला, फिर जो हुआ...देखें वीडियो - जबलपुर रेलवे स्टेशन
जबलपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल प्लेटफॉर्म नंबर-5 में एक बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया, इस दौरान वह प्लेटफॉर्म और ट्रेैक के बीच की जगह पर फंस गई. गनीमत रही कि पास खड़े आरपीएफ जवान एबी यादव की नजर बुजुर्ग महिला पर पड़ गई. जिसे उन्होंने फौरन बाहर खींच लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसके आधार पर DRM ने जवान को सम्मानित करने की बात कही है.