मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

शातिर महिलाओं की करस्तानी! युवक के बैग से उड़ाए 2 लाख रुपए, CCTV में कैद हुई वारदात - CCTV में कैद हुई वारदात

By

Published : Nov 23, 2021, 4:19 PM IST

जबलपुर। शहर के सिहोरा थाना अंतर्गत झंडा बाजार में किराना दुकान में सामान लेने आए एक युवक के बैग से 2 लाख रुपये बड़े ही शातिर तरीके से महिलाओं के एक गिरोह ने उड़ा लिए. लेकिन चोरी की यह वारदात किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv camera) में कैद हो गई है. अब युवक की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस (jabalpur police) ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) में नजर आ रही महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, लोधी निवासी सुभाष कुमार पिपरिया पौड़ी स्टेट बैंक सिहोरा से दो लाख रुपए नकद निकाले थे, इसके बाद वह झंडा बाजार स्थित किराना दुकान में शक्कर लेने पहुंचा. उसने पैसों से भरा बैग अपने पीठ पर टांग लिया था,इस बीच वहां तीन महिलाएं पहुंची. उन्होंने सामान लेने के बहाने युवक को आसपास से घेर लिया और बड़ी ही सफाई से बैग की चैन खोलकर पॉलिथीन में रखे दो लाख रु पार कर लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details