पुलिस से परेशान होकर जबलपुर के ऑटो चालक ने उठाया अनोखा कदम, देखिए वीडियो - जबलपुर लेटेस्ट न्यूज
जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर इन दिनों पूरे प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाले अवैध ऑटो के खिलाफ परिवहन विभाग कार्रवाई कर रहा है. इस दौरान बहुत से ऑटो बिना परमिट के चल रहे थे. जिस पर पुलिस ने भी कार्रवाई की और थाने लेकर आ गई. वहीं कुछ ऐसे भी मामले मिले हैं जिसमें ऑटो चालक के पास पूरे दस्तावेज होते हुए भी उन्हें रोका जा रहा है. वहीं इससे परेशान होकर एक जबलपुर के एक ऑटो चालक ने सारा दस्तावेज ही अपने ऑटो पर ही चिपका लिया. इन दस्तावेजों में ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड, बीमा, फिटनेस सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट है. देखिए पूरा वीडियो.