ढहाया गया इरशाद खान का मकान, सरकारी जमीन पर हुआ था निर्माण - शातिर अपराधी इरशाद खान
माफियाओ के विरुद्ध चालये जा रहे अभियान में रीवा जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी इरशाद खान के द्वारा कराए गए अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाकर उसे जमींदोज कर दिया. कार्रवाई इरशाद केअमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पीलीकोठी बाजार में सरकारी जमीन पर कब्जा करके किए गए निर्माण पर की गई. इरशाद ने इस मकान किराए पर दिया हुआ था.