कृषि शिविर का किया गया आयोजन, किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी - Organizing Agricultural Camps
राजगढ़। नरसिंहगढ़ में गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा में एक दिवसीय कृषि शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर अतिथि नपा सीएमओ धीरज शर्मा और बैंक अधिकारी मौजूद रहे. इस शिविर में किसानों को चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही 22 किसानों को मौके पर किसान क्रेडिट कार्ड हेतु ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए. ग्राहकों को विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनका सम्मान भी किया गया.