'शहर सरकार आपके द्वार' में शिविर लगाकर दी जा रही इस एप की जानकारी - नगर पालिका अधिकारी
छिंदवाड़ा। शहर सरकार आपके द्वार अभियान की शुरुआत दो अक्टूबर को हुई थी और ये अभियान 22 अक्टूबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत शहर के प्रत्येक वार्डों में शिविर लगाकर नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारी जनता की समस्या को सुनते हैं और उनका निराकरण भी करते हैं. इसी के चलते शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 8 राम मंदिर मानस भवन में किया गया है. जिसमें मोबाइल ऐप द्वारा करों का भुगतान ऑनलाइन करने की प्रक्रिया से लोगों को अवगत कराया गया. इस ऐप के माध्यम से शिकायत भी दर्ज की जाती है. जिसका निराकरण भी तत्काल किया जाता है. डिजिटल इंडिया के अंतर्गत शहर सरकार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है और नगर पालिका निकाय से संबंधित समस्याओं के आवेदन इस शिविर में लिए जा रहे हैं.