ट्रैफिक पुलिस ने साहिल आर्टिस्ट टीम के चलाया जागरुकता अभियान
इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिस कारण सरकारें प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं लगातार जागरुकता अभियान चला रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने जागरुकता अभियान की शुरुआत की. इसके लिए रीगल चौराहे पर एक अट्रेक्टिव और आर्टिस्टिक पोस्टर लगाया गया, जिसके माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया. यह जागरुक अभियान ट्रैफिक पुलिस और साहिल आर्टिस्ट टीम के जरिए चलाया जा रहा है.