स्वच्छता के बाद वैक्सीन में भी चमका इंदौर, अब तक लगे 50 लाख डोज
इंदौर। जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और आमजन का संयुक्त प्रयास रंग लाया. देश में स्वच्छता के बाद अब वैक्सीनेशन में इंदौर अव्वल है. इंदौर में अबतक 50 लाख वैक्सीन के डोज लग चुके है. जिसमें से 29 लाख लोगों को पहला और 20 लाख लोगों को दूसरा डोज लगा है. प्रशासन का टारगेट है कि अब सेकंड डोज में इंदौर को अव्वल बनाया जाए. इसलिए सभी विभाग व जनप्रतिनिधियों की टीम पूरी शिद्दत से जुटी हुई है. कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर अफसरों और कर्मचारियों की टीम ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया है, ताकि जनता को कोरोना महामारी से बचाया जा सके.