आतंकी हमलों से निपटने के लिए इंदौर पुलिस ने कसी कमर, शॉपिंग मॉल में की गई मॉक ड्रिल - mp news
इंदौर। आतंकी हमलों की परिस्थितियों से निपटने के लिए इंदौर कितना तैयार है, इसके लिए इंदौर के एक शॉपिंग मॉल में मॉक ड्रिल की गई. यह मॉक ड्रिल एक साथ देश के 9 शहरों में की गई. मॉल में बम की सूचना मिलते ही 8 मिनट से कम वक्त में मॉल को खाली कराया गया. इसके बाद बम स्कॉड की टीम ने बम को डिफ्यूज किया.