इंदौर प्राणी संग्रहालय में जल्द आएगा King Cobra - ईटीवी भारत
इंदौर प्राणी संग्रहालय (Indore Zoo) में एक नया मेहमान आने वाला है. दर्शकों के लिए जल्द ही संग्रहालय में विलुप्त प्रजाति का किंग कोबरा (King Cobra) लाया जाएगा. इसकी तैयारी लगभग संग्रहालय प्रबंधन की तरफ से पूरी हो गई है. अगले दो से तीन महीने में एक्सचेंज प्रोसेसिंग के तहत किंग कोबरा को लाया जाएगा. बता दें, किंग कोबरा काफी जहरीला सांप होता है, जिसकी लंबाई 15 से 17 फिट रहती है. इसलिए प्राणी संग्रहालय प्रबंधन ने सांप के रखरखाव के लिए भव्य बाड़ा तैयार किया है.