मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर सांसद ने उतारी वैक्सीन की आरती, देखिए वीडियो

By

Published : Jan 13, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 10:16 PM IST

इंदौर। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप इंदौर पहुंच गई है, जिसे अब फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा चिन्हित लोगों को लगाई जानी है. आज इंदौर संभाग आयुक्त, कलेक्टर समेत तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में इंदौर जिले के स्वास्थ्य अमले को वैक्सीन सौंपी गई. इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने आरती उतारकर वैक्सीन अभियान के सफल होने की कामना भी की. पुणे से इंदौर पहुंची सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन को MTH कंपाउंड स्थित सेंट्रल वैक्सीन सेंटर में रखा गया है. सेंट्रल वैक्सीन सेंटर में सांसद शंकर लालवानी, संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह पहुंचे और यहां वैक्सीन रखे जाने की व्यवस्था देखी. सांसद लालवानी ने कोरोना वैक्सीन की आरती उतार कर कहा कि 'कामयाब हो वैक्सीन'. लालवानी ने कहा कि 'वर्तमान हालात में वैक्सीन अमृत के समान है इसकी पूजा करने के बाद ही वैक्सीनेशन की शुरुआत होना चाहिए.' सांसद लालवानी ने भरोसा जताया कि यह वैक्सीन लोगों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करेगी. यहां से वैक्सीन को अन्य जिलों के लिए भी रवाना किया जा रहा है.
Last Updated : Jan 13, 2021, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details