पुलिस दर्ज कर रही थी FIR पर FIR, परेशान युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर सुसाइड करने! आगे क्या हुआ देखिए - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में अचानक से दिन के समय एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जिसके बाद उसने जमकर हंगामा किया. युवक ने टावर पर चढ़कर अपनी जान खतरे में डालकर लोगों को तरह-तरह के करतब दिखाए. इस बीच मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतराने के लिए कई कोशिशें की, लेकिन युवक नीचे नहीं उतरा. इस दौरान युवक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लगातार उस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर रही है जिसकी वजह से उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हो रही है. इसकी शिकायत युवक ने आला अधिकारी से भी की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. लिहाजा वह आत्महत्या करने के लिए टावर पर चढ़ा है. कुछ देर बाद पुलिस के आश्वासन पर युवक मोबाइल टावर से नीचे उतरा.