पोस्ट ऑफिस एग्जीबिशन भारत के विदेशों से संबंध को दर्शाता प्रदर्शनी - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
इंदौर। मुख्य जीपीओ कार्यालय पर सात दिनों तक फ्रेंडली ब्यूरो के माध्यम से एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य है आम जनता को भारत का दुनिया के दूसरे देशों के साथ संबंध के बारे में लोगों को बताना. साथ ही जीपीओ पोस्ट ऑफिस, भारतीय डाक विभाग द्वारा विभिन्न विषयों पर डाक टिकट भी लगाए गए हैं, ताकि कुछ विषय के बारे में आम जनमानस विस्तृत रूप से जान सके. मुख्य डाक कार्यालय के सीनियर पोस्टमास्टर श्रीनिवास ने बताया कि प्रदर्शनी में देश के मुख्य त्योहारों और डाक विभाग के जरिए कैसे शुभकामनाएं आम जन को भेजी जाती है, यह बताने की कोशिश की गई है.