भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने किया चीन का पुतला दहन, हैंडरसन ब्रुक्स भगत समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग - India Tibet Cooperation Forum
भोपाल। भारत-तिब्बत सहयोग मंच के आह्वान पर मध्यभारत के सभी जिलों में चीन का विरोध करते हुए पुतला दहन किया गया. मंच के कार्यकर्ताओं ने राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर देर शाम पुतला दहन कर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 20 अक्टूबर को भारत-चीन युद्ध की 57वीं वर्षगांठ होने पर काला दिवस कार्यक्रम के तहत यह पुतला दहन किया गया. भारत तिब्बत सहयोग मंच ने हैंडरसन ब्रुक्स भगत समिति की रिपोर्ट भी सार्वजनिक करने की मांग की. बता दें कि ये रिपोर्ट 1962 के भारत-चीन युद्ध से सम्बन्धित गोपनीय रिपोर्ट है, जिसे भारतीय सेना के दो अधिकारियों लेफ्टिनेन्ट जनरल हैंडरसन ब्रुक्स और ब्रिगेडियर प्रेमिन्दर सिंह भगत ने तैयार किया था.