जिले में हो रही आगजनी की घटनाएं, बर्बाद हो रहे किसान - किसान भी रो पड़े
विदिशा। जिले में आए दिन खड़ी फसलों में आग की घटना से जगह-जगह फसलें जलकर नष्ट हो चुकी हैं. जिसमें लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगा जा रहा है. खेतों से गुजरती हाईटेंशन लाइट जो कई किलोमीटर दूर तक जाती है हवाओं से बिजली के तार आपस में रगड़ खाते हैं और उन से गिरने वाली चिंगारी किसानों के जीवन और खुशहाली की फसल में आग लगा देते हैं. आज विदिशा जिले के गंजबासौदा के ग्राम गंज में लगभग 25 बीघा खड़ी फसल जलकर खाक हो चुकी है. जिसमें एक विधवा किसान भी है जिसके 5 बच्चे हैं. पति कुछ समय पहले खत्म हो चुका है. जलती हुई फसल को देखकर बेवा सुशीलाबाई का रो रो कर बुरा हाल है. जिले की तहसील गंजबासौदा के अलावा ग्यारसपुर में भी भीषण अग्निकांड हुआ है. जहां इसी तरीके से लगभग 50 बीघा क्षेत्र में 5 किसानों की फसल धू-धू कर जल उठी, जलती फसल को देखकर किसान भी रो पड़े, किसान मायूस और परेशान हैं तो वहीं प्रशासन मरहम रूपी मुआवजा देने की बात कह रहा है.