पवई में नेकी की दीवार का शुभारंभ, गरीबों को मिलेंगे निशुल्क कपड़े और जरुरत के सामान - पन्ना न्यूज
पन्ना। जिले में हर साल की तरह इस साल भी नेकी की दीवार की शुरुआत की गई है. बस स्टैंड परिसर में एसडीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता और एसडीओपी बीएस परिहार की मुख्य अतिथि में नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया. जहां गरीबों, असहाय और जरूरतमंदों को ठंड के कपड़े, कंबल और अन्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध होगी. ये सराहनीय पहल है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों, व स्थानीय समाजसेवियों जन प्रतिनिधियों का सहयोग रहता है.