प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र से लोग ले सकेंगे अध्यात्मिक शिक्षा - चौरई न्यूज
छिंदवाड़ा।शहर के चौरई में लोगों के सहयोग से प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नव निर्मित भवन का शुभारंभ किया गया. केंद्र का शुभारंभ चौरई के विधायक सुजीत चौधरी, सांसद प्रतिनिधि भगवत चौबे, सीएमओ नगरपालिका रवीन्द्र कुशवाह और ब्रह्मकुमारी दीप प्रज्वलित करके किया. इस आयोजन में शहर के 700 से 800 लोग शामिल हुए. इस केंद्र पर चौरई नगर के नागरिक अध्यात्म और राजयोग की शिक्षा ले सकेंगे.