भोपाल: आईएसबीटी बस स्टैंड पर मिलेंगी महिला शिशु केंद्र और साफ़ पेयजल की सुविधा, महापौर ने किया उद्घाटन - भोपाल
भोपाल। कुशाभाऊ ठाकरे टर्मिनल बस स्टैंड पर महापौर आलोक शर्मा ने शुक्रवार को पेयजल और महिला शिशु केंद्र का उद्घाटन किया. जिसमें आने-जाने वाले यात्रियों को साफ पानी की व्यवस्था और महिलाओं को फीडिंग के लिए एक सुरक्षित कमरे की सुविधा दी गई है. महिला शिशु केंद्र में यात्री महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ आराम कर सकती है और फीडिंग के लिए उन्हें एक आरामदायक वातावरण मिलेगा. इसके साथ ही यात्री विश्रामगृह में बच्चों के लिए खेलने के लिए खिलौनों की व्यवस्था भी गयी है.