फसलों के सही दाम न मिलने पर परेशान अन्नदाता, कांग्रेस ने लगाए सरकार पर आरोप - कांग्रेस पार्टी
मुरैना। जिले के कृषि उपज मंडी में किसानों को रोजाना अपनी फसल के उचित दामों को लेकर लड़ाई लड़नी पड़ रही है. व्यापारी किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम नहीं दे रहे हैं, जिसे लेकर कई दिनों से किसान इसका विरोध कर रहे हैं. पिछले 4-5 दिनों से सरसों की फसल के सही दाम न मिलने को लेकर विरोध कर रहे किसानों से जिला प्रशासन ने बात की, जिसके बाद सरसों की तुलाई पिछले रेट में शुरू हो सकी. किसान लगातार आरोप लगा रहे हैं कि जैसे ही मंडी में फसलों की अधिक ट्रॉलियां आती हैं तो व्यापारी मनमानी कर भाव कम कर देते हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के साथ सरकार की मिली भगत का आरोप लगा रही है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि मामले की जांच कर किसानों की समस्याओं का हल निकाला जाएगा.