प्रदूषण फ्री होगी मुरैना की नवरात्री, मिट्टी से बन रही देवी की प्रतिमाएं - नवरात्रि महोत्सव
मुरैना जिले में नवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. जगह-जगह पर मातारानी के लिए पांडाल लगने लगे हैं, जिनके लिए कलकत्ता से आए विशेष कलाकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. खास बात यह है कि मूर्ति में मिट्टी, बांस, घास व कच्चे कलर का उपयोग कर रहे हैं, जिससे विसर्जन के दौरान पानी में मिट्टी आराम से खुल जाएगी और रंग भी पानी को प्रदूषित नहीं करेंगे.