अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा। सौसर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सवांगा में ग्रामीण सचिव द्वारा अवैध प्रकार से उत्खनन करने का मामला लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने अवैध रेत उत्खनन को लेकर ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई बार वो शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाई जाती है तो उन्हें धमकियां दी जाती है.