नए वर्ष पर पर्यटक पहुंच रहे सिगोरगढ़ किला, चौकी प्रभारी ने किया निरीक्षण - सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी एलपी तिवारी
दमोह। नए साल पर पर्यटक रानी दुर्गावती अभ्यारण देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं, जहां प्राचीन सिगोरगढ़ का किला, नजाराप्वाइंट, दानी ताल, गिरी दर्शन, सदभावना शिखर जैसे स्थल शामिल है. वहीं कोई असामाजिक तत्व उत्पात या दारु खोरी ना कर सकें. इसके लिए थाना प्रभारी के निर्देशन पर सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी एलपी तिवारी द्वारा इन स्थानों का निरीक्षण किया गया. चौकी प्रभारी ने बताया नए वर्ष के मौके पर दूरदराज से लोग निदान वॉटरफॉल, नजारा पॉइंट, सिंगोरगढ़ का किला देखने के लिए आते हैं. इसलिए इन जगहों का जायजा लिया गया.