अमरकंटक में दो दर्जन लोगों ने दुकानदार से की मारपीट, एक को दबोचा - Anuppur fight news
अनूपपुर जिले के अमरकंटक में देर रात करीब दो दर्जन लोगों ने एक दुकान में लूटपाट करते हुए दुकानदार से मारपीट की. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. यह दुकान अमरकंटक के प्रतिष्ठित व्यवसायी लक्ष्मी चंद्र जैन की. हालांकि मारपीट कर फरार हो रहे लोगों में से एक को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया है. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि लूट की वारदात के अंजाम देने वाले सभी युवक गौरेला और बिलासपुर के रहने वाले हैं.