उज्जैन: नागदा में नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक - नगर पालिका चुनाव उज्जैन
नगर निकाय को चुनाव को लेकर प्रदेश भर में सरगर्मी तेज हो गई है. उज्जैन के नागदा नगर पालिका चुनाव को लेकर स्थानिय सर्किट हाऊस में कांग्रेस की अहम बैठक हुई. जहां कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष व पार्षद पद के उम्मीदवारों के संबंध में रायशुमारी हुई. इस बैठकस में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल, मीना मालवीय और विधायक दिलीप सिंह गुर्जर भी उपस्थित रहे.