जबलपुर में दिखा कांग्रेस के बंद का असर - जबलपुर में बंद का असर
जबलपुर। महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने 20 फरवरी को आधे दिन के बंद का आह्वान किया. जबलपुर में कांग्रेस के बंद का असर दिखा. सामान्य तौर पर जो दुकाने सुबह खुल जाती थी, वह दुकानें नहीं खुली. सड़कों पर आवाजाही नजर आई,लेकिन लोगों ने कारोबार बंद रखा. दरअसल पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता परेशान है. आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है. इसलिए कांग्रेस को बंद को लोगों ने मौन समर्थन दिया है. जबलपुर में आधे दिन के बंद पर लोगों ने समर्थन दिखाते हुए दुकानें नहीं खोली.