इमाम हुसैन की याद में बनाया गया इमाम बारगाह, सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल - कर्बला बारगाह का उद्घाटन
मंदसौर जिले के शामगढ़ नगर में आज कर्बला की स्थापना के चलते एक जुलूस निकाला गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों पर होते हुए कर्बला स्थान पर पहुंचा. जिसके बाद कर्बला बारगाह का उद्घाटन हुआ. जिसकी ओपनिंग पीर औसाफ़ खुर्रम बाबा और पीर सिद्दीक बाबा के द्वारा की गई.