धनतेरस पर गुलजार हुए भोपाल के बाजार, खरीदारी करने निकले लोग - भोपाल में खरीददारी करने निकले लोग
धनतेरस के त्योहार पर राजधानी के बाजार गुलजार हुए. कोरोना संक्रमण के बीच भी लोग मार्केट में शॉपिंग करने घरों से बाहर निकल रहे हैं. 8 महीने बाद राजधानी के प्रमुख बाजार न्यू मार्केट में लोगों की भीड़ देखने को मिली है. लोगों ने आज धनतेरस के दिन जमकर खरीदारी की. बाज़ार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. इस बीच मार्केट में सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए. मार्केट के चारों ओर पुलिस तैनात की गई. वहीं धनतेरस के त्योहार को देखते हुए राजधानी के तमाम रुट डायवर्ट किये गए थे.