Shivpuri Crime: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, शराब तस्करों के घर पर दबिश, जमीन खोद कर निकाली जहरीली शराब - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज
शिवपुरी। कोलारस पुलिस ने सिद्धपुरा गांव में शराब तस्कर पंकज और रामपाल कंजर के घर पर छापा मारा. इस कार्रवाई की भनक लगते ही दोनों तस्कर परिवार सहित घर पर ताला लगाकर फरार हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा और मौके पर से 60-60 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब बरामद की. टीम ने दोनों तस्करों के घर के अंदर और आसपास की जमीन की खुदाई की. जहां आरोपी पंकज के घर से 200-200 लीटर के 7 ड्रम और आरोपी रामपाल के घर से 5 ड्रम शराब बरामद की. जब्त शराब की कीमत 6 लाख 12 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (Shivpuri police raided house Smugglers) (illegal liquor smuggling in Shivpuri) (liquor smugglers from MP)