शराब तस्कर को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई - Illegal smuggler arrested
मुरैना। कैलारस थाना पुलिस ने लुधाया गांव के पास अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने 310 बोतल देसी शराब जब्त की है. इसके अलावा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौड़ ने बताया कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, राजस्थान से दो आरोपी अवैध शराब लेकर मुरैना आ रहे हैं. जिस पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.