युवाओं को शराबी बनने से रोकने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - परेशान ग्रामिणों ने लगाई अधिकारियों से गुहार
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में अवैध शराब की बिक्री के कारण ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, जिस पर रोक लगाने के लिए बुधवार रात को चौतलाय में जनप्रतिनिधियों सहित गांव के वरिष्ठ लोगों ने बैठक आयोजित की. जिसके बाद आज सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम अखिल राठौर को ज्ञापन सौंपा. वहीं ग्रामीणों ने शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. इसके बाद ग्रामीणों का हुजुम नारेबाजी करते हुए सिवनी मालवा थाने पहुंचा. जहां ग्रामीणों ने एसडीओपी सौम्या अग्रवाल और थाना प्रभारी संजय चौकसे से खराब हो रही गांव की हालात और युवाओं में बढ़ती शराब की लत को रोकने की गुहार लगाई.