IGNTU के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में निकाली मशाल रैली - अध्यापक डॉक्टर संतोष कुमार सोनकर
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ मशाल रैली निकाली. विश्वविद्यालय के लेक्चरर डॉक्टर संतोष कुमार सोनकर ने छात्रा से बदसलूकी और छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद से ही वह फरार चल रहे थे. उसके बावजूद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे छात्रों में नाराजगी है.