अनोखी परंपरा: मनोकामनाएं पूरी होने पर धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते हैं श्रद्धालु - ujjain news
उज्जैन। महिदपुर तहसील के गोगापुर गांव में महादेव और हनुमान मंदिर में चूल का आयोजन किया गया. मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष गोगापुर में महादेव और हनुमान मंदिर पर चूल का आयोजन होता है. ऐसी मान्यता है कि श्रद्धालु भगवान से जो भी मनोकामनाएं मांगते है, अगर वह पूरी हो जाती है, तो श्रद्धालु नंगे पैर अंगारों पर चलकर भगवान के दर्शन करने आते है. इसे ही चूल कहते है.