IAS आशीष सांगवान ने बैरसिया नगरपालिका के प्रशासक का लिया चार्ज - भोपाल
IAS आशीष सांगवान ने भोपाल जिले के बैरसिया नगरपालिका के प्रशासक का चार्ज ले लिया है. चार्ज लेने के बाद सबसे पहले नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण किया एवं नगरपालिका के सीएमओ निरुपमा शाह और कर्मचारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नगरपालिका कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान को लेकर निर्देश. इसके अलावा सांगवान ने आम लोगों से भी शहर को साफ रखने की अपील की.