पत्नी के साथ पति ने भी रखा करवा चौथ का व्रत - bhopal news
भोपाल | बदलते जमाने ने पुरानी धारणाओं को किनारे कर दिया है, लोग अब पुरानी रीति रिवाज को छोड़ नई परंपराओं को निभा रहे हैं. करवा चौथ का व्रत हमेशा पत्नियां अपने पति के लिए रखती है, लेकिन अब पति भी अपनी पत्नियों के लिए का व्रत रख रहे हैं. भोपाल के साकेत नगर में रहने वाले डॉक्टर दंपत्ति ने एक दूसरे की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा.