बोर्ड एग्जाम से पहले बच्चों के साथ कैसा रखें व्यवहार, शिक्षक ने दिए सुझाव - माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश
2 मार्च से माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है. इस समय कई बच्चों के बढ़चे चनाव को देखते हुए राजगढ़ स्थित स्कूल के एक वरिष्ठ शिक्षक ने अभिभावकों के लिए अपने सुझाव रखें और कहा कि बच्चों को अपने सानिध्य में रखें. उन पर अच्छे अंक के लिए दबाव न बनाए. तनाव में आकर कई बच्चे अपनी जिंदगी भी खत्म कर लेते हैं. अगर अभिभावक इस समय बच्चों के साथ रहते हुए उन्हें सहज होने का एहसास कराए तो बच्चे काफी अच्छे अंक ला सकते हैं.