चक्रवात तूफान 'तौकते' का मुंबई पर कितना असर ? - Cyclone Tauktae
मुंबई। अरब सागर के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ में तब्दील हो गया है, जो अब आगे बढ रहा है. फिलहाल ये तूफान गोवा तट से लगभग 200 से 250 किमी दूरी पर है. तूफान के प्रभाव से मुंबई के आसपास के इलाके में हल्की बारीश और आसमान में बादल दिखाई दे रहे हैं. चक्रवात तूफान 'तौकते' का मुंबई पर कितना असर पड़ रहा है, इसका जायजा हमारे मुंबई संवाददाता विशाल सवने ने लिया.