विदिशा: 4 घंटे की बारिश लबालब हुई सड़कें, लोगों के घरों में घुसा पानी - विदिशा अपडेट न्यूज
विदिशा। बुधवार रात अचानक बारिश ने विदिशा जिले की सिरोंज तहसील तबाही मचा दी. कई इलाकों में 4 फीट तक पानी भर गया. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे बुरे हालात वार्ड क्रमांक 6 में देखने को मिले. यहां पर लोगों के घरों में पानी घुस गया. लोगों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही से घरों में पानी भर गया. बरसो पुराने नाले को समय पर साफ नहीं किया गया, जिसके कारण सड़कों पर भी पानी भर गया. कांग्रेस नेता डॉक्टर वसीम की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी अंजली शाह ने आश्वासन दिया है कि जो भी नुकसान हुआ है उसको मुआवजा दिलाया जाएगा.