नगर पालिका बैठक में अध्यक्ष और विधायक के बीच हुई तीखी नोक- झोंक - नगर पालिका बैठक में अध्यक्ष और विधायक नोक झोंक
विदिशा। मंगलवार को शहर में नगर पालिका परिषद की बैठक की गई. जिसमे शहर भर के विकास कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान नगर पालिका ने कई बजट प्रस्तावित किए गए. वही शहर के विकास को लेकर आयोजित परिषद की बैठक में विधायक शशांक भार्गव ने नगर पालिका अध्यक्ष पर काम न करने का आरोप लगाया. जिससे दोनों के बीच नोक-झोंक हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि अब नगर पालिका अध्यक्ष ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा, कि नगर के विकास कार्यों में विधायक रोड़ा बन रहे हैं. अधिकारियों को काम करने से रोका जा रहा है जो अधिकारी काम करने वाले होते हैं उनका ट्रांसफर करा दिया जाता है. इसके बाद पालिका अध्यक्ष बैठक छोड़कर चले गए.