सर्दी में और शानदार हुई पचमढ़ी, बॉलीवुड स्टार्स की भी बनी पसंद, देखें खूबसूरत नजारे - होशंगाबाद न्यूज
होशंगाबाद। उत्तरी भारत में बर्फ गिरने के बाद से मध्यप्रदेश में भी सर्दी अचानक बढ़ने लगी है. रविवार का रात पचमढ़ी का -0.5 डिग्री तापमान रात में रहा. वहीं दिन का तापमान 21.5 डिग्री दर दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में होशंगाबाद का तापमान दिन का 25.5 डिग्री, तो वहीं रात का तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार रात के तापमान में रविवार की अपेक्षा कुछ उछाल आया है. सोमवार रात का तापमान 2.2 डिग्री न्यूनतम देखा गया.
Last Updated : Dec 21, 2021, 4:35 PM IST