कांग्रेस ने मांगी भीख, बाजार में घूम-घूमकर इकट्ठा किए पैसे, लेकिन क्यूं...VIDEO देखें - congress protest in itarsi
होशंगाबाद(Hoshangabad)। शनिवार (Saturday) को इटारसी (Itarsi) में एनएसयूआई (NSUI) और यूथ कांग्रेस (Youth Congress) कार्यक्ताओं ने बाजार क्षेत्र में भिक्षा अभियान चलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दुकान-दुकान जाकर भीख मांगी और पैसे एकत्रित किए. कांग्रेस अब यह इकट्ठा हुआ पैसा एमपीआरडीसी (MPRDC) को भेजेगी. दरअसल शहर के ओवरब्रिज काफी जर्जर हालत में है. जगह-जगह गड्ढ़े देखने को मिलते हैं. जिस वजह से कार्यकर्ताओं ने चंदा इकट्ठा कर ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए पैसे जोड़े. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.