पुलिस ने जब्त की अवैध शराब, एक लाख 25 हजार कीमत - MP CRIME
कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जंगल में अवैध शराब बनाने के स्थान पर दबिश दी. आरोपियों द्वारा झरने के पानी को रोककर शराब बनाई जा रही थी. मौके से पुलिस ने तीन हजार किलो महुआ लाहन के साथ तीस लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा भी जब्त की गई. जब्त शराब की अनुमानित किमत एक लाख पच्चीस हजार बताई जा रही हैं.