शिक्षा विभाग ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान, बरसाए फूल और दी पानी की बोतल - bijaipur municipality
श्योपुर। विजयपुर नगर पंचायत में कोरोना काल में दिन-रात तैनात होकर काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स को विजयपुर शिक्षा विभाग टीम ने पुलिसकर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मचारी और सफाईकर्मियों पर फूल बरसाकर सम्मान किया. साथ ही पानी की बॉटल भी गिफ्ट की गई.