मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण - दतिया में एमपी गृहमंत्री

By

Published : Jul 5, 2021, 10:28 AM IST

दतिया(Datia)। भांडेर विधानसभा क्षेत्र(bhander vidhan sabha) के ग्राम बिछौदना में नवनिर्मित बनकर तैयार हुए सामुदायिक भवन का गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (home minister mp) ने फीता काटकर लोकार्पण किया. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) दतिया जिले के दो दिवसीय प्रवास पर हैं. लम्बे समय से सामुदायिक भवन की मांग के चलते बनकर तैयार हुए भवन का गृहमंत्री ने लोकार्पण किया. लोकार्पण के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रक्षासिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया और भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बिधोलिया सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा यह भाजपा पार्टी है जो विकास पुरुष पार्टी है यह केवल और केवल विकास ही करती है दतिया जिले में किसी भी प्रकार की विकास की कमी नहीं रहने दी जाएगी. ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों को हर वह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जो सरकार की रीति और नीति के तहत चलाई जा रही .

ABOUT THE AUTHOR

...view details