होमगार्ड ने की नाबालिग से छेड़छाड़, बीच बाजार हुई धुनाई - सतना में होम गार्ड
सतना। शहर में गुरुवार को एक होमगार्ड के पुलिस जवान की बीच बाजार जमकर धुनाई हो गई. स्थानीय बस स्टैंड पर नशे में धुत वर्दीधारी होमगार्ड नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने लगा. आरोपी की हरकत बच्ची की मां ने देख ली और उसे बस स्टैंड पर रोक लिया. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. इस दौरान बच्ची की मां और भीड़ ने होमगार्ड की धुनाई कर दी. होम गार्ड का नाम अवतार सिंह निवासी कोलडीहा रघुराजनगर सतना बताया जा रहा है.
Last Updated : Jun 25, 2021, 7:23 AM IST