पर्यावरण बचाने के लिए पुराने तरीके से जलाई होली, लकड़ी की बजाय गोबर के कंडों का किया इस्तेमाल
हरदा शहर में करीब डेढ़ सौ से अधिक स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा, गुर्जर बोर्डिंग क्षेत्र में पर्यावरण प्रेमियों ने इस बार प्राचीन समय के अनुसार होली मनाने का निर्णय लिया है. स्थानीय नागरिकों ने लकड़ियों की बजाय गोबर के कंडे से बनाई गई माला और कंडों से होली जलाए, ताकि हरे भरे पेड़ों की कटाई न हो और पर्यावरण शुद्ध बना रहे.